हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ के लिए सालाना 53.21 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।इसका उद्देश्य, विधावाओं, निराश्रित और तलाकशुदा महिलाओं, दिव्यांग अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा और बेहतरी में मदद करना है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने रविवार को ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ शुरू करने की घोषणा की थी।
Published: undefined
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं, बच्चों और व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने इस पहल के लिए सालाना 53.21 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करेगी।’’
Published: undefined
योजना दो विशेष आयु समूह को लक्षित कर बनयी गयी है। इसके तहत 18 साल उम्र तक के बच्चे, अर्हता रखने वाली महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों को हर महीने एक हजार रुपये का अनुदान शैक्षणिक, स्वास्थ्य और पोषाहार खर्चो के लिए दिया जाएगा।
इसके अलावा स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा या पेशेवर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले बच्चों को ट्यूशन फीस और छात्रावास शुल्क का खर्च वहन करने के लिए सरकार से वित्तीय मदद मिलेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined