बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे। उनके परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।
Published: undefined
तेजस्वी शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पहुंचे। यहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने स्व. मोदी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
Published: undefined
पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को प्रदेश में किसी ने खड़ा किया तो वह सुशील मोदी हैं। उनके जाने के बाद बिहार की राजनीति में बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनके साथ हमारा पारिवारिक रिश्ता था।
उन्होंने कहा कि हम लोग अलग-अलग दलों में रहे। उनसे हमारा पारिवारिक रिश्ता रहा है।
Published: undefined
सोमवार को सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया और अंतिम संस्कार दीघा घाट पर किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined