देश

कमल हासन ने दक्षिणपंथी संगठनों पर साधा निशाना, कहा, भगवा आतंकवाद की बात में सच्चाई

दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन ने दक्षिणपंथी संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू आतंकवाद की बात में सच्चाई है और दक्षिणपंथी लोग इससे इंकार नहीं कर सकते हैं।<b></b>

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन पिछले कई महीनों से अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं। एक तमिल पत्रिकाआनंदा विकटन में छपे एक लेख में उन्होंने लिखा कि दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग हिंदू आतंकवाद की बात से किसी हाल में इनकार नहीं कर सकते हैं। दक्षिणपंथी विचारधारा पर सीधा हमला करते हुए हासन ने कहा कि पहले दक्षिणपंथी हिंसा में शामिल नहीं होते थे, लेकिन अब वे जो भी करते हैं उसमें बल प्रयोग होता है। लेख में आगे हासन लिखते हैं कि अब इन दक्षिणपंथी संगठनों ने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया है। हासन ने कहा कि आतंक अब हिंदू कैंप में भी पहुंच गया है। लेकिन ऐसी आतंकी गतिविधियां उन्हें किसी तरह से मदद नहीं करने वाली हैं।

Published: undefined

अभिनेता हासन के इस लेख के प्रकाशित होने के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, “कमल हासन ईमानदार आदमी नहीं हैं, वह एक चापलूस आदमी हैं। अगर वह ईमानदार होते तो एनआईए को जाकर बताते या शिकायत दर्ज कराते।” स्वामी ने कहा कि हासन की तीन फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं इसलिए वह अब फिल्मों से रिटायरमेंट चाहते हैं और इसीलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। स्वामी ने आगे कहा, “हासन का कुछ होने वाला नहीं है इसीलिए वह वामपंथियों की चापलूसी कर रहे हैं। लेनिन ने कहा था कि कई इडियट भी यूजफूल होते हैं।”

Published: undefined

फोटोः सोशल मीडिया

आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने भी हासन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमल हासन तमिलनाडु में पीएफआई और अल उम्मा के सहयोगी आतंकी संगठन के प्रभाव में आकर हिंदू आतंक की बात कर रहे हैं। हिंदू सभ्यता के अपमान, लोगों की भावनाओं को आहत करने और भड़काने की कोशिश के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Published: undefined

हासन का यह बयान उस समय आया है जब उनके प्रशंसक और राजनितिक दलों के नेता 7 नवंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर होने वाली किसी बड़ी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण भारतीय अभिनेता ने सितंबर में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की थी। उसके पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। इन सबके बाद से ही उनके राजनीति में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे। अभी हाल ही में हासन ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए जनता से माफी मांगी थी। नोटबंदी के समय उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined