तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने देश में सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा पर जोर देते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा "देश को संविधान देकर गरीबों को आरक्षण और अधिकार दिलाने का ऐतिहासिक काम पंडित नेहरू, बाबासाहेब अंबेडकर और इंदिरा गांधी ने किया।"
Published: undefined
रेवंत रेड्डी ने बताया कि किसानों के लिए 'एग्रीकल्चर सीलिंग एक्ट' लागू कर गरीबों को जमीन दी गई और उनके जीवन स्तर को उठाने का प्रयास किया गया। उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव के समय मंडल कमीशन लागू करने और महिलाओं को स्थानीय निकायों में आरक्षण देने को कांग्रेस की ऐतिहासिक उपलब्धियां बताया।
Published: undefined
जातिगत जनगणना पर उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी, खड़गे जी और राहुल गांधी जी ने इसे आगे बढ़ाया है। तेलंगाना में जातिगत जनगणना का काम 92 फीसद पूरा हो चुका है। हम लोग इस देश को संदेश देना चाहते हैं कि हम जनता से किए गए वादों को पूरा करते हैं। हम लोग उन लोगों की तरह नहीं हैं, जो वादे करके अपने कदम पीछे खींच लेती है।"
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "देश में एक तरफ मोदी का परिवार है, जो संविधान खत्म करने में जुटा है और दूसरी तरफ राहुल गांधी का परिवार है, जो संविधान बचाने में लगा है।"
उन्होंने जनता से राहुल गांधी का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए संविधान की रक्षा करना अत्यंत आवश्यक है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेताओं ने सामाजिक न्याय पर विशेष बल दिया है। हमारी पार्टी ने हमेशा से ही समग्र विकास पर बल दिया है। हमारे नेताओं ने कभी-भी विकास को संकुचित नहीं किया है। आज की तारीख में जहां कहीं पर भी हमारी पार्टी की सरकार है। हम वहां पर लगातार विकास के दायरे को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined