कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार से इस मुद्दे पर कई सवाल भी किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ?
Published: undefined
खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''देश में बेरोजगारी सबसे ज्वलंत मुद्दा है। 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत है (पीएलएफएस: जुलाई 2022-जून 2023)। ग्रामीण भारत में 8.3 प्रतिशत और शहरी भारत में 13.8 प्रतिशत है।"
खड़गे ने कहा, "देश के युवा पूछ रहे हैं कि हर साल दो करोड़ नौकरियां कहां गईं, भर्ती परीक्षा से नौकरी पाने तक का सफर इतना जटिल क्यों हो गया और एमएसएमई सेक्टर को क्यों बर्बाद कर दिया गया। करोड़ों युवाओं की नौकरियां, उनका भविष्य छीन लिया गया, क्यों?"
Published: undefined
पीएम मोदी ने चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर जो वादे किए थे उसको लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार से सवाल पूछती रही है। हाल के चुनाव में भी कांग्रेस ने इन्हें जोर शोर से उठाया था। हालांकि बीजेपी इन मुद्दों पर चर्चा करने के बजाए मंदिर और मस्जिद की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी रही।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined