देश में एक सफल कारोबारी के रूप में स्थापित हो चुके योग गुरु रामदेव ने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को महंगाई की यह आग बुझानी पड़ेगी, नहीं तो आने वाले चुनावों में उन्हें ये बहुत महंगी पड़ेगी। रामदेव अपनी कंपनी पतंजलि के कुछ उत्पादों की लॉंचिन्ग के लिए एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में आए रामदेव ने इस दौरान अपने कारोबार और देश के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के दौरान महंगाई का जिक्र होने पर रामदेव ने माना कि देश में महंगाई बहुत बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों पर पूछे गए सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि सरकार चाहे तो तेल की कीमतें कम हो सकती हैं। उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, मोदी जी ना बहरे हैं... ना गूंगे हैं। वे सुन भी रहे होंगे। 2019 का महासंग्राम नजदीक है, उनको ये महंगाई की आग बुझानी पड़ेगी, वर्ना बहुत महंगी पड़ेगी।"
Published: undefined
कार्यक्रम में रामदेव ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर कहा, “यह सच है कि कुछ दिन पहले तक क्रूड ऑयल के दाम काफी नीचे थे, जो अभी थोड़ा बढ़े हैं। लेकिन उसके बावजूद भी अगर सरकार टैक्स कम कर दे तो तेल के दाम कम हो सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में जो आग लगी हुई है, अगर सपर लगने वाले टैक्स खत्म कर दिया जाए तो देश में डीजल-पेट्रोल आज भी 40 रुपये में मिल सकता है।” रामदेव ने कहा कि बाबा रामदेव ने कहा कि वो डीजल-पेट्रोल तो सस्ता कर नहीं सकते हैं क्योंकि वो सरकार के कब्जे में है, मगर उनके हात में जो है वह उसमें लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined