तीन हिंदी भाषी राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान) में बीजेपी की हार के बाद मदुरै में योग गुरु बाबा रामदेव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीतिक स्थिति बहुत दुविधापूर्ण है। हम नहीं कह सकते कि अगला पीएम कौन होगा। उन्होंने आगे कहा कि वो न तो किसी का समर्थन करते हैं और न ही किसी का विरोध करते हैं।
Published: 26 Dec 2018, 11:40 AM IST
उन्होंने आगे कहा कि भारत को सांप्रदायिक या हिंदू राष्ट्र बनाने का मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि हमें आध्यात्मिक भारत और आध्यात्मिक विश्व बनाने की दिशा में काम करना होगा। बाबा रामदेव के बयान को मौजूदा राजनीतिक हालात से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी को मात देते हुए सत्ता में वापसी की है।
बाबा रामदेव ने इससे पहले साफ कर दिया था कि वह 2019 में बीजेपी के लिए कैंपेनिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनावों में वो राजनीति से दूर रहेंगे। हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की थी और बीजेपी के लिए कैंपेनिंग करने की बात से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि खुद को राजनीति से दूर कर लिया है। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा था कि पीएम की आलोचना करना लोगों को मौलिक अधिकार है।
Published: 26 Dec 2018, 11:40 AM IST
हाल ही में अर्थव्यवस्था को लेकर बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। उन्होंने कहा था कि आज रुपया ही नहीं गिर रहा, देश की साख भी गिर रही है। उन्होंने कहा था कि डॉलर मजबूत होने के चलते विदेशी कंपनियां भारत में पैसा कमाकर सारा धन अपने देश ले जाती हैं।
Published: 26 Dec 2018, 11:40 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Dec 2018, 11:40 AM IST