केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में चीनी महावाणिज्य दूत तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं के साथ एक प्रार्थना सभा में 'गो कोरोना, गो कोरोना' का जाप करते हुए वायरस से भारत छोड़ने का अनुरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि वह क्या देख रहे हैं। उनकी इस करतूत पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
Published: undefined
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कोरोना से भारत छोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं।" जिसपर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "देन : साइमन गो बैक, नाउ : 'गो कोरोना! कोरोना गो! गो कोरोना! कोरोना गो'।"
Published: undefined
एक अन्य ने लिखा, "यह कोरोना को प्रोत्साहित करने जैसा लग रहा है।"
एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए युद्ध की तैयारी..।"
कोरोनोवायरस 100 से अधिक देशों में फैल गया है, जिससे 1,18,000 लोग संक्रमित हैं और 4,200 की मौत हो गई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined