Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सभी नौ उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव, हरियाणा प्रभारी अनिल कुमार जैन, अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह, कांता करदम, हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और अनिल अग्रवाल चुनाव जीत गए हैं। एसपी की जया बच्चन भी चुनाव जीत गई हैं। इन सभी को 37-37 वोट मिले हैं जबकि जया बच्चन को 38 वोट मिले हैं। अनिल अग्रवाल की जीत दूसरी वरीयता के वोट से हुई है। इससे पहले आयोग ने बीजेपी और बीएसपी के एक-एक वोट को रद्द कर दिया था। क्रॉस वोटिंग करने वाले एसपी विधायक और बीएसपी विधायक के वोट को भी आयोग ने मान्य करार दिया।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी ने जीत हासिल की। एक सीट सपा के खाते में गई है। 10वीं सीट के लिए बीएसपी के बीआर अांबेडकर और अनिल अग्रवाल के बीच मुकाबला था, जीत बीजेपी को मिली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 सीटें जीतने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा लोगों ने देखा। आज से नहीं प्रदेश की जनता ने काफी पहले से देखा है। मैं सभी सहयोगियों, विधायकों को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी दूसरों से ले सकती है दे नहीं सकती है।"
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। 9वें सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ने बीएसपी उम्मीदवार को हरा दिया है। बीएसपी के प्रत्याशी अंबेडकर को 32 वोट, जबकि बीजेपी के अनिल अग्रवाल को 33 वोट मिले।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। शुरुआती नतीजों में बीजेपी के उम्मीदवारों ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं एक सीट पर समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 9वीं सीट के लिए बसपा के उम्मीदवार को हराया है। गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी के पास 8 सीटों के लिए ही पर्याप्त मत थे, लेकिन फिर भी बीजेपी ने 9वीं सीट पर कब्जा करने में सफलता हासिल की है। वहीं 10वीं सीट पर सपा से जया बच्चन ने जीत दर्ज की है। बीजेपी की ओर से अरुण जेटली, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल तोमर, कांता कर्दम, अशोक बाजपयी, हरनाथ यादव, सकलदीप राजभर निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। बीजेपी नेताओं ने 9वें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल की जीत का भी दावा किया है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
यूपी में राज्य सभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों में तीन सीटों पर बीजेपी के तीन उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। तीन सीटों पर अरुण जेटली, अनिल जैन और जीवीएल नरसिम्हा राव चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी ने यहां अपने 9 उम्मीदवार उतारे हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
झारखंड में राज्य सभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। दोनों पार्टियों को एक-एक सीट पर जीत मिली है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू ने कड़े मुकाबले में बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी सीट से बीजेपी के समीर उरांव निर्वाचित घोषित किए गए हैं। मतगणना शुरू करने से पहले चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम और भाकपा माले के विधायक राजकुमार यादव के मतों को लेकर आयी आपत्तियों का निपटारा किया।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार जे संतोष कुमार, बी लिंगैया यादव और बी प्रकाश ने जीत दर्ज की है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी केपी पलराम हार गए हैं। तेलंगाना की 3 सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
कर्नाटक की 4 सीटों में से तीन पर कांग्रेस और 1 पर बीजेपी के प्रत्याशी को जीत मिली है। इन 4 राज्यसभा सीटों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 3, बीजेपी और जेडीएस ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। कांग्रेस की ओर से एल हनुमनथय्याह, नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर ने भी जीत दर्ज की है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना का काम जारी है। मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी और बीएसपी के एक-एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक ने दोनों बैलट पेपर को काउंटिंग में शामिल नहीं किया है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
सभी राज्यों से राज्य सभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। यूपी में राज्य सभा की 10वीं सीट के लिए बीजेपी और सपा-बसपा के बीच जमकर जोर आजमाइश देखने को मिल रही है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की चार सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जताई है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह उत्साह बढ़ाने वाली विनम्र जीत है। पश्चिम बंगाल की अन्य चार सीटों के भी नतीजे आ गए हैं, जिनपर टीएमसी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
आंध्र प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए मतदान में टीडीपी नेता सीएम रमेश निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
पश्चिम बंगाल से टीएमसी के 4 उम्मीदवार शुभाषिश चक्रवर्ती, अबीर बिश्वास, शांतनु सेन और नदीमुल हक राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं। वहीं बची हुई 1 सीट पर कांग्रेस उम्मीवार अभिषक मनु सिंघवी को जीत मिली है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी की आपत्ति को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हो रही है। फिलहाल वोटों की गिनती रुकी हुई है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
कर्नाटक में जनता दल (एस) ने चुनाव आयोग से आपत्ति जताई है। इसके बाद यहां वोटों की गिनती रोक दी गई है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस के आपत्ति जताने के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा, “झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम के खिलाफ क्रॉस वोटिंग को लेकर शिकायत मिली है। रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट आने के बाद शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।”
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट से चुनाव जीतने के बाद सरोज पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने अपने वोट अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाए थे। इस बात की शिकायत बीएसपी ने चुनाव आयोग से की है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से वोटों की गिनती रोकी गई है। निर्वाचन नियमों के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर अपना मतपत्र अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाता है तो वह मत अवैध माना जाएगा।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बैलेट पेपर पर आपत्ति उठने के बाद चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती फिलहाल रोक दी है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की 1 सीट पर नतीजा घोषित कर दिया गया है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय राज्यसभा के लिए चुन ली गई हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में पहला नतीजा आ गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से संख्या बल के आधार पर बीजेपी के 8 उम्मीदवारों का चुना जाना लगभग तय है, जबकि 1 सीट समाजवादी पार्टी को मिलने की उम्मीद है। बाकी बची 1 सीट पर समाजवादी पार्टी, बीएसपी और बीजेपी में टक्कर है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में नतीजे आएंगे। 10वीं सीट के लिए बीजेपी के अमित अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अम्बेडकर के बीच मुकाबला है। क्रॉस वोटिंग की वजह से नतीजे दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निर्दलीय विधायक राजा भैया से हुई मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का बयान आया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि वोट डालने के बाद राजा भैया ने सीएम से मुलाकात की है। उन्होंने दावा किया कि राजा भैया और विनोद सरोज ने जया बच्चन को ही वोट दिया है। साथ ही रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत होगी।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
देश की 26 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, छत्तीसगढ़ और केरल की 1-1 सीट के लिए वोटिंग हुई है। शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जिसके कुछ ही घंटों के बाद नतीजों के आने की उम्मीद है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देकर बीजेपी के 4 वोट निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू ने चुनाव आयोग को दी गई अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि बीजेपी के विधायक बद्रीधर दीवान, प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू और अशोक साहू ने निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया है। शिकायत में कहा गया है कि इन विधायकों ने अपना मतपत्र पार्टी के वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाया। निर्वाचन नियमों के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर अपना मतपत्र पार्टी के अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाता है तो वह मत अवैध माना जाएगा।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के बाद निर्दलीय विधायक राजा भैया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। राजा भैया ने कहा कि सीएम से शिष्टाचार के नाते उन्होंने मुलाकात की है। उन्होंने यह भी कहा कि वोट उसी को दिया, जिससे वादा किया था।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में वोटिंग पूरी हो चुकी है। शाम 5 बजे मतों की गिनती शुरू होगी।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में 4 बजे से पहले वोटिंग पूरी हो गई है। 400 विधायकों ने वोट डाल दिया है। 403 विधायकों में से 1 समाजवादी पार्टी और 1 बीएसपी का विधायक जेल में हैं। वहीं 1 विधायक की सड़क दुघर्टना में मौत हो चुकी है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश के कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाला। राजा भैया पहले ही कह चुके थे कि वे समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालेंगे।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
बीजेपी के 275 विधायक अब तक वोट डाल चुके हैं, जिनमें बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह और सुरेश राणा शामिल हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनके चारों विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया है। यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का बीजेपी को समर्थन है और योगी सरकार में शामिल है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया पहुंच गए हैं। राजा भैया पहले ही कह चुके हैं कि वे समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन को वोट देंगे।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा, “मैं समाजवादी पार्टी और जया बच्चन को वोट दूंगा, न तो बीएसपी को वोट दूंगा और ना ही बीजेपी को वोट दूंगा।”
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने दूसरे मामले में भी मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर रोक लगा दी है। राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मुख्तार अंसारी को निचली अदालत से इजाजत मिली थी। लेकिन, अब यूपी सरकार की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के वोट डालने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने गुरुवार यानी 22 मार्च को भी एक मामले में रोक लगाई थी।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा चुनाव में आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने वोट डाल दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, “दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी। हमारे लोग हमें वोट देंगे, होली और ईद एक साथ मनाएंगे। आजम खान ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा। उन्होंन कहा, “होली और ईद एक साथ नहीं मानने वालों को संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने बीजेपी को वोट दे दिया है। वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि हम महाराज जी ( योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश के कोंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया के वोट डालने पर सस्पेंस बरकरार है। खबरों के मुताबिक, निर्दलीय विधायक राजा भैया अब वोट नहीं डालेंगे। राजा भैया अपना वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में 37वें वोटर के तौर पर डालने वाले थे। खबरों के अनुसार, अब एक उम्मीदवार को जीत के लिए 36 वोट की ही जरूरत है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजा भैया के 37वें वोटर के तौर पर वोट डालने से कुछ फीसदी बीएसपी को जा सकता है। खबरों के मुताबिक, यही वजह है कि राजा भैया अब वोट नहीं डालेंगे।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
पार्टी के 6 उम्मीदवारों के लिए बीजेपी विधायकों ने वोट डाल दिया है। 7वें उम्मीदवार के लिए वोट डालने की तैयारी में हैं बीजेपी के विधायक।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से 3 कांग्रेस से, 1 बीजेपी और 1 जनता दल सेक्युलर है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। यहां जीत के लिए 46 वोटों की जरूरत है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
कांग्रेस के सभी 7वों विधायकों ने बहुजन समाज पार्टी को वोट दिया है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा है कि वे बीजेपी को वोट देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत होगी।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
यूपी के कोंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा है कि वह अखिलेश के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “न मैं बदला हूं, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, मैं अखिलेश जी के साथ हूं।”
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने कहा, “बीजेपी के सभी 9 राज्यसभा उम्मीदवार जीतेंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। समाज की सेवा करने वाले नेता की जगह मनोरंजन करने वाली नेता के चुने जाने का लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।”
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हमारे सभी नौ उम्मीदवार राज्यसभा के लिए हो रहे चुनावों में जीत हासिल करेंगे।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरु होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बीजेपी विधायकों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी उनके साथ थे। इस बीच योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि बीएसपी विधायक अनिल उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुई बीजेपी और उसके सहयोगियों की बैठक में निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा और बीएसपी विधायक अनिल शामिल थे।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा में यूपी से 10 सीटों समेत 6 राज्यों की कुल 25 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। यूपी में चुनाव काफी दिलचस्प और दांवपेच वाला नजर आ रहा है। खबरें हैं कि बीजेपी ने अपना नौवां उम्मीदवार जिताने के लिए बड़ा दांव चलते हुए विपक्षी खेमे में सेंध लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीती रात बीजेपी कैंप में देखे गए। वहीं, एसपी मुखिया अखिलेश यादव की पूरी कोशिश है कि गठबंधन की राजनीति को चमकाने के लिए बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को राज्यसभा पहुंचाया जाए। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश की रणनीति यह है कि अगर सेंधमारी हुई तो जया बच्चन के बदले में अंबेडकर को जिताया जाए।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा चुनावों की वोटिंग के ऐन पहले एसपी-बीेएसपी गठबंधन को झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव के वोट देने पर एडीजे (प्रथम) की अदालत ने रोक लगा दी है। वहीं विधायक मुख्तार अंसारी पर हाईकोर्ट ने चुनाव में मतदान पर रोक लगा दी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्यसभा के चुनाव एक के बाद एक मोड़ आ रहे हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग विधानसभा के तिलक हॉल में होगी। आज शाम को ही वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजों का ऐलान होगा। उत्तर प्रदेश से 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने 9 और एसपी-बीएसपी ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है।यूं तो उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 400 विधायक ही वोट डाल सकेंगे। मुख्तार अंसारी, हरिओम यादव जेल में हैं और बीजेपी के एक विधायक का निधन हो गया है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
बिहार से, धर्मेंद्र प्रधान और थावरचंद गहलोत मध्यप्रदेश से, जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से, प्रकाश जावड़ेकर महाराष्ट्र से, मनसुखभाई मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला गुजरात से चुने गए हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
राज्यसभा की 58 सीटों में से 33 सांसद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें बीजेपी के 17, कांग्रेस के 4 और बीजेडी के 3 सांसद हैं। इसके अलावा आरजेडी, टीडीपी और जेडीयू के 2-2 और शिवसेना, एनसीपी और वाईएसआर कांग्रेस का एक-एक सांसद शामिल है।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
देश के 16 राज्यों से 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। इसके लिए शुरु हुई चुनावी प्रक्रिया में अब तक 10 राज्यों से 33 सांसद निर्विरोध चुने गए हैं। बाकी 6 राज्यों की 25 सीटों और केरल की एक सीट के उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटें भी हैं, जिस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं।
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Mar 2018, 7:57 AM IST