युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी युवा मित्र योजना को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को यहां प्रदर्शन किया, वहीं पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिये हल्के बल का प्रयोग किया और पानी की बौछार की।
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद राजीव गांधी युवा मित्र योजना बंद कर दी गई है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस योजना के तहत संविदा पर नियुक्त युवाओं को फिर से रोजगार देने की मांग कर रहे थे।
Published: undefined
शहीद स्मारक पर सभा करने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए बढ़े लेकिन पुलिस आयुक्तालय के पास उन्हें रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने जब पुलिस की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया, तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने झूठे वादे कर सरकार बनायी है। सरकार बनने के बाद केंद्र ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।’’
Published: undefined
उन्होंने दावा किया, ‘‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था लेकिन पैसे खाते में नहीं आए।’’ श्रीनिवास ने कहा कि 5000 राजीव गांधी युवा मित्रों को दोबारा रोजगार दिया जाये। यह योजना पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई थी और भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया।
Published: undefined
श्रीनिवास ने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और उनकी सभी मांगें मान लेनी चाहिए।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार महज ढाई माह में ही अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा, "सरकार युवाओं और किसानों से किए गए वादों पर खरी नहीं उतर रही है। राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।"
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined