देश

बजट केवल अपनी सत्ता को बचाने का मोदी सरकार का प्रयास मात्र, राजस्थान को हुई पूरी तरह से निराशा: डोटासरा

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को पेश किए गये केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान तो बजट से पूरी तरह से गायब है। यह जो बजट है वह केवल अपनी सत्ता को बचाने का मोदी सरकार का प्रयास मात्र है।’’

फोटो: @GovindDotasra
फोटो: @GovindDotasra 

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को केंद्र पर केंद्रीय बजट में राजस्थान की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘इस बजट से राजस्थान को पूरी तरह से निराशा हुई है। किसी भी योजना में राजस्थान को पैसा नहीं दिया गया है। बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है।’’

Published: undefined

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मंगलवार को पेश किए गये केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान तो बजट से पूरी तरह से गायब है। यह जो बजट है वह केवल अपनी सत्ता को बचाने का मोदी सरकार का प्रयास मात्र है।’’

डोटासरा ने कहा,‘‘आप देख सकते हैं कि बिहार, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश पर यह बजट टिका हुआ है। उनको वह अलग से पैकेज दे सकते हैं लेकिन राजस्थान को न पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का पैसा मिलेगा, न किसानों के लिए एमएसपी मिलेगी, न युवाओं के वास्ते रोजगार का उसमें कोई रोडमैप है।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपनी सरकार बचाने के लिए काम कर रही है न कि देश के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गां को साथ लेकर चलने जो काम उसे करना चाहिए वह काम वह नहीं कर रही है तथा बजट में राजस्थान को तो पूरी तरह उपेक्षित किया गया है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ मैं समझता हूं कि राज्य में बीजेपी जो 11 लोकसभा सीट हार गयी है, यह उसने उसी का बदला लिया । हारने का दर्द इस बजट में झलक रहा है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined