राजस्थान सरकार ने किसानों और आम लोगों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है। सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह ऐलान किया। राज्य में बढ़ते बिजली संकट के मद्देनजर, राज्य सरकार उद्योगों को बिजली आपूर्ति में कटौती करेगी और इसे किसानों और आम लोगों को देगी।
Published: undefined
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में चल रहे बिजली संकट से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उद्योगों की बिजली आपूर्ति में कटौती कर इसे किसानों और आम उपभोक्ताओं को देने का निर्णय लिया गया है। संकट के चलते किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए दिन के बजाय रात को बिजली दी जाएगी।
Published: undefined
दरअसल, अगस्त में मानसून धीमा पड़ने से राज्य में बिजली संकट गहरा गया है। तापमान बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ गयी है। बिजली विभाग की ओर से लोड मैनेजमेंट किया जा रहा है और शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली कटौती की जा रही है।
Published: undefined
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बिजली की औसत खपत प्रतिदिन 3400 लाख यूनिट से अधिक हो गयी है। बिजली की अधिकतम मांग 17 हजार मेगावाट के करीब पहुंच गयी है। इस बार बारिश नहीं होने से बिजली की मांग और बढ़ गयी है। मांग और आपूर्ति में तालमेल बनाए रखने के लिए मांग अधिक और आपूर्ति कम होने के कारण बिजली कटौती की जा रही है।
पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण अलग-अलग इलाकों में जरूरत के मुताबिक एक से डेढ़ घंटे की कटौती की जा रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined