राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि 'लाल डायरी' की बातें एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री को 'लाल डायरी' के बजाय 'लाल टमाटर' के बारे में बात करनी चाहिए।
Published: undefined
सीएम गहलोत ने कहा कि मैं 'लाल डायरी' के बारे में कुछ नहीं जानता, लेकिन मैं 'लाल सिलेंडर' के बारे में जानता हूं। इसने कहर बरपाया है, इसकी कीमत 1,150 रुपये है जोकि वास्तविक लूट है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का लाभ लेने वाले योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लोग बीजेपी को लाल झंडे दिखाएंगे।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने 36 लाख लाभार्थियों के खाते में 155 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल डायरी एक काल्पनिक अवधारणा के अलावा और कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री को इसके बारे में बात करने के बजाय, लाल टमाटरों और लोगों के लाल चेहरों (महंगाई से नाराज) के बारे में बात करनी चाहिए।
Published: undefined
अशोक गहलोत पीएम मोदी के सीकर में राजस्थान सरकार पर दिए भाषण का जवाब दे रहे थे। मोदी ने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि लूट की दुकान का नया उत्पाद 'लाल डायरी' है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined