देश

Rajasthan Budget 2023: अपने बजट में ये 5 बड़ी सौगात दे सकती है गहलोत सरकार, महिलाओं और युवाओं पर होगा खास ध्यान?

शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि राजस्थान का इस साल का बजट कई मायनों में अलग होने वाला है।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

फरवरी का महीना बजट महीना होता है। इस महीने में केंद्र और ज्यादातर राज्य अपना बजट पेश करते हैं। कल यानी 10 फरवरी को राजस्थान सरकार भी अपना बजट पेश करने जा रही है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि राजस्थान का इस साल का बजट कई मायनों में अलग होने वाला है। इस बजट में आम जनता के लिए कई घोषणाएं होने की उम्मीद है। सरकार का भी कहना है कि उनकी कोशिश राज्य के लोगों को राहत देने की होगी।  

गहलोत सरकार के इस बार के बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं सब को कुछ न कुछ मिलने की उम्मीद है। सीएम गहलोत युवाओं को रोजगार और किसानों के लिए राहत का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि सरकार महिलाओं के लिए फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार, 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ते का ऐलान कर सकती है। आगे हम आपको बताएंगे उन पांच योजनाओं के बारे जिसकी इस बजट से उम्मीद है।

Published: undefined

पेंशन और निःशुल्क दवाएं

कांग्रेस के चुनावी वादों में किसान और युवाओं पर सबसे ज्यादा जोर रहता है। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की सरकार ने अपने इन वादों को पूरा करने की कोशिश भी की है। किसानों का बकाया कर्जा माफ करने के अलावा गहलोत सरकार किसानों को हर माह पेंशन या भत्ता देने की तैयारी है। वहीं विधवा पेंशन, बुजुर्ग, दिव्यांग को जो पेंशन दी जा  रही है उसमें बढ़ोत्तरी की संभावना है। यह अभी 1500 रुपए है उसे अधिकतम 3000 करने की घोषणा हो सकती है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए फ्री दवाएं मिल सकती हैं। अभी 917 दवाएं निशुल्क दी जा रही हैं।

Published: undefined

महिलाओं के लिए योजना

राजस्थान की गहलोत सरकार फिलहाल उड़ान योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 12 निशुल्क सेनेटरी नैपकिन देती है। इस योजना को और बेहतर तरीके से लागू करने पर जोर दिया जा सकता है। वहीं महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने का भी ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ राज्य की महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा करने के सुविधा का भी ऐलान होने की संभावना है। वहीं सरकारी महिला कर्मचारी और अधिकारियों को पीरियड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम की भी घोषणा होने की संभावना है।

Published: undefined

युवाओं के लिए रोजगार

गहलोत सरकार बजट 2023 में युवाओं के लिए भी कई घोषणाएं कर सकती है। खबरों की मानें तो सरकार राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार का भी ऐलान किया जा सकता है। सरकार इस बार बड़ी संख्या में नई नियुक्तियों की घोषणाएं कर सकती है। बजट में युवाओं को बेहतर रोजगार के साथ ही साथ बेहतर भत्ता देने की संभावना है।

Published: undefined

फ्री बिजली का तोहफा

गहलोत सरकार अपने इस बजट में राज्य की जनता को कई सौगात दे सकती है। लोगों को फ्री बिजली का भी तोहफा मिल सकता है। सीएम गहलोत अपने बजट भाषण में लोगों के लिए 250 से 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए कई बार सरकार के लोगों ने ही चर्चा भी की है।

Published: undefined

नए जिलों का ऐलान संभव

राजस्थान में जिलों की संख्या में बढ़ोतरी की भी संभावना है। दरअसल पिछले दिनों रामलुभाया कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात सामने आई थी, जिसमें ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, नीमकाथाना, नोखा, कुचामन सिटी, कोटपूतली और फलौदी को जिला बनाने की चर्चा है। संभाग के लिए भी सीकर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़ का नाम सामने आ रहा है। कोटा को पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया