अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है। सोमवार को भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्रों में विरोध दर्ज कराने के लिए सत्याग्रह पर बैठे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस योजना का पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला है। राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मित्रों को सरकारी संपत्तियों को 50 साल के लिए ठेके पर देकर 'दौलतवीर' बना रहे हैं, जबकि युवाओं को सिर्फ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट मे लिखा, "प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं। आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रही है। जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा।"
Published: undefined
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना का खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देश भर में सत्याग्रह कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी पार्टी की दिल्ली इकाई ने भी सत्याग्रह किया, सत्याग्रह पर बैठे नेताओं ने योजना को वापस लेने की मांग की। दिल्ली में योजना के खिलाफ सत्याग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने कहा, योजना के माध्यम से मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए और जब तक सरकार यह वापस नहीं लेगी कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी। "
Published: undefined
हालांकि कांग्रेस के सत्याग्रह को देखते हुए पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई हुई है वहीं बेरीकेड से कार्यकर्ताओं को रोकने का भी प्रयास किया गया।
Published: undefined
इससे पहले पश्चिम बंगाल में पवन खेड़ा, लखनऊ में अजय माकन, मुंबई में सुप्रिया श्रीनेत और चेन्नई में गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने रविवार को 'अग्निपथ की बात: युवाओं से विश्वास' शीर्षक से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था और इस योजना को रद्द करने की मांग की थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined