दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिती अब भी भयावह है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बढ़ते प्रदूषण और दिल्ली के आबोहवा पर चिंता जाहिर की है। स्मॉग और प्रदूषण पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए ट्वीटर पर लिखा, “ सीने में जलन, आंखों में तूफ़ान सा क्यों है इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है? क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं?”
Published: undefined
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण के कारण इमर्जेंसी जैसी स्थिति है और इससे निपटना तुरंत आवश्यक है। बढ़ते प्रदूषण पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ यूपी, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा, ‘दिल्ली और आसपास प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है और यह गंभीर समस्या है। राज्य सरकारों को बताना होगा कि इससे निपटने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं।' कोर्ट ने प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकारों से हवा को शुद्ध करने के उपाय के साथ ई-रिक्शा जैसे उपायों को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया।
Published: undefined
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की 4 प्रमुख मांगों पर नोटिस जारी किया है। प्रदूषण को लेकर याचिकाकर्ता ने मांग कि पराली जलाने पर रोक लगे, धूल पर नियंत्रण के लिए वैक्यूम क्लीनिंग, पानी का छिड़काव जैसे उपाय किए जाएं, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाया जाए और बिजली से चलने वाले ई-रिक्शा जैसे वाहनों को बढ़ावा दिया जाए।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार ऑड-ईवन लागू करना चाहती है लेकिन एनजीटी और दिल्ली सरकार के बीच कुछ शर्तों को लेकर पेंच फंस गया और वो पेंच अब भी बरकरार है। आज इस पर एनजीटी में सुनवाई होनी थी लेकिन केजरीवाल सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए कोई पहुंचा ही नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined