देश

राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज बनेंगे: आदित्य ठाकरे

लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार, संसद के निचले सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

 शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने से संसद में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज बुलंद होगी।

ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका पहले से निभा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह जल्द ही केंद्र में सरकार बनाएगा।

Published: undefined

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद का उत्तरदायित्व संभालने के लिए राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं। देश के लोगों ने तानाशाही और नफरत की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ वोट दिया है तथा (उनकी) यह भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि राहुल जी उन लोगों की आवाज बनेंगे जिन्हें सुना नहीं जाता है।’’

Published: undefined

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना, महा विकास आघाडी का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल हैं।

लोकसभा सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार, संसद के निचले सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी।

Published: undefined

राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस ने राहुल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा की थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined