कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी के सवालों का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने जोरदार जवाब दिया है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश यात्रा कर संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन किया है, फिर बीजेपी को मिर्ची क्यों लग रही है।
Published: undefined
शक्ति यादव ने कहा कि विदेशों में राहुल गांधी एक संवैधानिक कर्तव्य के निर्वहन के लिए जाते हैं। जो बात देश में बोलते हैं, वही बाहर भी बोलते हैं। हमारा देश सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी नफरत की सियासत करना चाहती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को देश में लागू करना चाहती है। संविधान को खत्म करना चाहती है। अगर यह बात राहुल गांधी ने कही, तो गलत नहीं कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को बीजेपी लागू करना चाहती है। समाज में भय और अलगाव का वातावरण पैदा करना इनका काम रह गया है। अगर राहुल गांधी वही बात कहीं कह रहे तो फिर मिर्ची क्यों लग रही है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, "पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते आप खराब करो। विभिन्न देशों से जो मैत्रीपूर्ण व्यवहार था, उसे सरकार ने खराब कर लिया। कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार विफल साबित हुई है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी। मेरा मानना है कि गिरिराज सिंह के मंत्रालय का नाम बदलकर उन्मादी भाषा मंत्रालय कर देना चाहिए।"
Published: undefined
पटना सिटी में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी जहां सत्ता में होती है, वहां अपराधी बेलगाम हो जाते हैं। सत्ता संरक्षित अपराध सिर चढ़कर बोलता है। कोई सुरक्षित नहीं है। हर व्यक्ति सहमा और डरा है कि सुरक्षित वापस घर शाम तक लौट पाऊंगा कि नहीं लौट पाऊंगा। अपराधियों के निशाने पर विपक्ष था, लेकिन अब तो सत्ता प्रतिष्ठान तक अपराधियों की पहुंच हो गई है। इस मामले पर बीजेपी चुप है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी विदेशी दौरे पर गए हैं। इस दौरान वह कई अहम बैठकों में भी शिरकत करेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined