देश

राहुल गांधी का मोदी को चैलेंज, अडानी-अंबानी ने टेम्पो से पैसा भेजा तो, सीबीआई- ईडी को भेजकर जांच कराइए

मोदी के टेम्पो वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आपको ये भी मालूम कि ये टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या ये आपका निजी अनुभव है। राहुल गांधी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि जब आपको इतना पता है तो इनके यहां ईडी और सीबीआई भेजकर जांच करवा लीजिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर मोदी को जोरदार जवाब दिया है। राहुल गांधी ने पूछा कि मोदी जी थोड़ा सा घबरा गए क्या? अब तक बंद कमरों में इनका नाम लेते थे, पहली बार जनता के बीच इनका नाम लिया। मोदी के टेम्पो वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आपको ये भी मालूम कि ये टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या ये आपका निजी अनुभव है। राहुल गांधी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि जब आपको इतना पता है तो इनके यहां ईडी और सीबीआई भेजकर जांच करवा लीजिए।

Published: undefined

राहुल ने एक वीडियो जारी कर कहा, “नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या? अभी तक आप बंद कमरों में अंबानी जी और अडानी जी की बात करते हो, आपने पहली बार पब्लिक में अडानी और अबांनी बोला। और आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं। क्या ये आपका पर्सनल एक्सपिरिंयस है क्या? एक काम कीजिए सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए न। पूरी जानकारी निकलवाइए, जल्दी से जल्दी करवाइए। घबराइए मत मोदी जी।"   

Published: undefined

दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक चुनावी सभा में ऐसा बयान दिया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खुब हो रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अंबानी-अडानी से पैसे लेने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। चुनाव में अंबानी अडानी के कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टैंपो भरकर नोट पहुंचे हैं । उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा। अब राहुल ने पीएम मोदी के जवाब दिया है। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर खुब शेयर की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined