देश

कश्मीरी पंडितों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- बिना सुरक्षा के उन्हें घाटी में जाने...

राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि इन हालातों में सुरक्षा और सलामती की पक्की गारंटी के बिना उन्हें घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक निर्दयी कदम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लाखों लोगों से मिले। सबका हाल जाना। कश्मीर में राहुल गांधी से कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। राहुल गांधी से अब इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी से कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करने की अपील की है। राहुल गांधी ने इस चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे।'

Published: undefined

राहुल गांधी ने पीएम को लिखे अपनी चिट्ठी में कश्मीरी पंडितों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा कि हाल के दिनों में घाटी में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडितों और अन्य लोगों की हत्या के कारण भय और निराशा का माहौल बन गया है। राहुल गांधी ने लिखा, 'पूरे भारत को प्रेम और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए जारी भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पड़ाव में कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मिला। उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।'

Published: undefined

राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि इन हालातों में सुरक्षा और सलामती की पक्की गारंटी के बिना उन्हें घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक निर्दयी कदम है। उन्होंने सुझाव दिया कि हालात के सुधरने और सामान्य होने तक सरकार इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य प्रशासकीय और जनसुविधा के कार्यों में सेवाएं ले सकती है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर कुछ आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि 'अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडितों को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है तब उप-राज्यपाल जी द्वारा उनके लिए 'भिखारी' जैसे शब्दों का प्रयोग गैर-जिम्मेदाराना है।'

Published: undefined

 कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से कश्मीरी पंडितों के लिए उचित कदम उठाने की भी अपील की है। उन्होंने लिखा कि 'मैंने कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं और मांगों को आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप इस बारे में उचित कदम उठाएंगे।'  

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया