देश में कृषि बिलों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। किसान जहां सड़क पर उतर इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों ने भी संसद में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस बीच, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से इस बिल को लेकर कई सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पूंजीपतियों का 'गुलाम' बना रहे हैं।
Published: 20 Sep 2020, 1:27 PM IST
कांग्रेस नेता ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून' से किसानों को: 1. APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? 2. MSP की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम' बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।"
Published: 20 Sep 2020, 1:27 PM IST
कृषि बिल के खिलाफ राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के वादे पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा, "मोदी जी ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार के ‘काले' क़ानून किसान-खेतिहर मज़दूर का आर्थिक शोषण करने के लिए बनाए जा रहे हैं। ये 'ज़मींदारी' का नया रूप है और मोदी जी के कुछ ‘मित्र' नए भारत के ‘ज़मींदार' होंगे। कृषि मंडी हटी, देश की खाद्य सुरक्षा मिटी।"
Published: 20 Sep 2020, 1:27 PM IST
गौरतलब है कि, इन बिलों को लेकर बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए में फूट पड़ चुकी है। बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी अकाली दल और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रहीं हरसिमरत कौर इन बिलों के विरोध में इस्तीफा दे चुकी हैं। वहीं टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव ने अपनी पार्टी के सांसदों से इन विधेयकों का विरोध करने और खिलाफ में वोट करने को कहा है।
Published: 20 Sep 2020, 1:27 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2020, 1:27 PM IST