देश

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, बोले- कोरोना से पहले ही था अर्थव्यवस्था का बुरा हाल, सुधार के लिए भी दिया सुझाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संगठित और असंगठित अर्थव्यवस्था के कोरोना वायरस के पहले से ही काफी बुरे हाल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को सुझाव भी दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संगठित और असंगठित अर्थव्यवस्था के कोरोनावायरस के पहले से ही काफी बुरे हाल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को सुझाव भी दिया है।

इसे भी पढ़ें- राहुल ने बेरोजगारी पर PM को घेरा, ‘अंधकार में 2 करोड़ परिवारों का भविष्य, अब नहीं छिप सकता अर्थव्यवस्था का सच’

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक किसानों और मजदूरों को पैसा उनके हाथों में नहीं दिया जाएगा, तब तक स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। आपको बता दें, राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसके कैप्शन में लिखा "स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान मेरे संबोधन के कुछ अंश। संगठित और असंगठित अर्थव्यव्स्था का #Covid19 के पहले से ही काफ़ी बुरे हाल है। जब तक पैसा सीधे-सीधे किसानों, मज़दूरों और MSMEs को नहीं दिया जाएगा, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।'

Published: undefined

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पिता राजीव गांधी की जयंती पर गुरूवार को छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'देश में पिछले सालों में लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था समझनी है तो ये बात समझनी होगी कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, एक संगठित अर्थव्यवस्था- उसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। दूसरी है असंगठित अर्थव्यवस्था- उसमें हमारे किसान हैं, मजदूर हैं, छोटे दुकानदार हैं और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं।'

Published: undefined

इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार होती है, हम वहां इन दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बैलेंस करने का काम करते हैं। अगर असंगठित अर्थव्यवस्था मजबूत है तो वह कोई भी झटका सहन कर सकती है। पिछले 6 सालों में नरेंद्र मोदी जी ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। क्यों किया है, क्योंकि इस असंगठित अर्थव्यवस्था में पैसा है और नरेंद्र मोदी जी इस पैसे को बड़े कारोबारियों के हवाले करना चाहते हैं।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined