कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री द्वारा एचएएल को दिए गए ऑर्डर वाले बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उस झूठ को छिपाने के लिए आपको कई और भी झूठ बोलने पड़ते हैं। पीएम के ‘राफेल झूठ’ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद से झूठ बोला। रक्षा मंत्री को कल संसद में उन सरकारी दस्तावेजों को दिखाने होंगे, जिसके तहत उन्होंने दावा किया था कि एचएएल को उनकी सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं या फिर इस्तीफा दें”
Published: undefined
शुक्रवार को राफेल सौदे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने एचएल को रक्षा से जुड़े सामानों को तैयार करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि मोदी सरकार ने एचएएल की वित्तीय हालत सुधारने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।
अपने बयान में रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया था कि एचएएल को 50 हजार करोड़ के एलसीए तेजस, 3 हजार करोड़ के कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, 20 हजार करोड़ के 200 अन्य हेलीकॉप्टर, 3400 करोड़ के 19 ड्रोनियर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 15 हजार करोड़ के हेलीकॉप्टर और 8400 करोड़ के ऐरो इंजन के ऑर्डर भी दिए जाएंगे।
Published: undefined
रक्षा मंत्री द्वारा ऑर्डर देने के दावे के बाद इस मामले में एचएएल का बयान है। एचएएल ने अपने बयान में कहा है कि उसे अब तक केंद्र सरकार से कोई भी ऑर्डर नहीं मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचएएल की वित्तीय हालत बेहद खस्ता है। रिपोर्ट के अनुसार, एचएएल के पास सिर्फ तीन महीनों तक अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये थे। एचएएल ने कहा है कि उसके सबसे बड़े ग्राहक भारतीय वायु सेना ने अपना बकाया नहीं चुकाया है। एचएएल के बयान के बाद राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined