देश

मोदी सरकार ने कैसे बर्बाद की इकॉनमी? कल वीडियो के जरिए देश को बताएंगे राहुल गांधी

वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए दिख रहे हैं कि बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। तीन बड़े उदाहरण तो मैं आपको अभी दे देता हूं। गलत जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन।'

फोटो: @RahulGandhi
फोटो: @RahulGandhi 

कोरोना महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था की हालात बेहद खराब हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घेरते नजर आते हैं। एक बार फिर राहुल गांधी देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर बताएंगे कि कैसे मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- NEET-JEE पर चर्चा चाहते थे छात्र, खिलौने पर मन की बात कर गए पीएम मोदी: राहुल गांधी

Published: undefined

आपको बता दें, राहुल गांधी सोमवार सुबह 10 बजे एक वीडियो जारी करेंगे। इसी वीडियो में राहुल गांधी देश की अर्थव्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं पर भी चर्चा करेंगे। खुद राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा "देखिए मेरी वीडियो श्रृंखला कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया। मेरे सभी सोशल मीडिया चैनलों पर पहला वीडियो कल सुबह 10 बजे"

वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए दिख रहे हैं, 'बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। तीन बड़े उदाहरण तो मैं आपको अभी दे देता हूं। गलत जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन।

Published: undefined

रविवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, 'देश में NEET और JEE की परीक्षा देने वाला चाहते हैं प्रधानमंत्री उनके साथ परीक्षा पर चर्चा करें लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के साथ 'खिलौने पे चर्चा की'। राहुल गांधी इससे पहले भी NEET और IIT JEE एग्जाम को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं, इससे पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए छात्रों को संबोधित किया था। जहां राहुल गांधी ने कहा था कि छात्र कल का भविष्य हैं. उन्हें साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार अक्षम है, तो सरकार को आप पर दबाव क्यों डालना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined