देश

कांग्रेस का किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए #SpeakupIndia अभियान, राहुल और प्रियंका की सरकार से ये मांग

कोरोना संकट के बीच असंगठित मजदूरों, इनकम टैक्स नहीं देने वाले लोगों को 10 हजार रुपए देने की मांग कांग्रेस पार्टी ने तेज कर दी है। इसी मांग के समर्थन में आज देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता, सांसद, विधायक, तमाम जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप इंडिया चला रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना संकट के बीच असंगठित मजदूरों, इनकम टैक्स नहीं देने वाले लोगों को 10 हजार रुपए देने की मांग कांग्रेस पार्टी ने तेज कर दी है। इसी मांग के समर्थन में आज देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता, सांसद, विधायक, तमाम जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप इंडिया चला रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने इस संदेश में कहा, ‘कोविड के कारण देश में आज एक तूफान आया है, गरीब जनता को चोट लगी है। मजदूरों को भूखा-प्यासा सड़कों पर चलना पड़ रहा है। छोटे कारोबार रीढ़ की हड्डी हैं, जो बंद हो रहे हैं। ऐसे में आज हिंदुस्तान के लोगों को कर्ज की जरूरत नहीं है, बल्कि पैसे की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल के इस समय में कांग्रेस पार्टी सरकार से आज चार मांग करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब परिवार के खाते में 7500 रुपये प्रति महीना 6 महीने तक दे। मनरेगा को सौ दिन की बजाय दो सौ दिन तक किया जाए। छोटे कारोबारियों के लिए एक पैकेज का ऐलान किया जाए और घर लौटते हुए मजदूरों को सुविधा दी जाए।

Published: undefined

राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस तरह का वीडियो डाला। प्रियंका ने कहा कि आज गरीब मजदूर मुश्किल में है और सरकार उसकी मदद नहीं कर रही है। प्रियंका गांधी ने भी सरकार के सामने चार मांग रखीं।

Published: undefined

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी मोदी सरकार से कुछ इसी तरह की मांग रखी।

Published: undefined

राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा करते थे कि यह बेकार की योजना है, लेकिन कोरोना संकट में सबसे ज्यादा लोगों के काम यही योजना आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग कर रही है कि फौरन 10 हजार रुपये किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के खाते में भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मनरेगा के काम को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए।

Published: undefined

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि कांग्रेस हमेंशा गरीब की आवाज बनी है और कोरोना संकट काल में भी गरीब, मजदूर और प्रवासी श्रमिकों की आवाज को उठाने की काम कर रही है। मोदी सरकार गरीब और मजदूरों को नजर अंदाज कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता इसे लेकर आंदोलन कर रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि इस समय टैक्स के दायरे से जो भी लोग बाहर हैं उन्हें 10 हजार की तुरंत आर्थिक मदद की जाए और मनरेगा के काम को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए।

Published: undefined

बता दें कि कांग्रेस की ओर से ऑनलाइन कैंपेन चल रहा है, जिसके तहत हर नेता सोशल मीडिया पर अपनी मांगें रख रहा है। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने सरकार से मजदूरों के लिए खजाना खोलने को कहा था। इसी तरह तमाम कांग्रेस नेता इस ऑनलाइन कैंपेन में सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया