देश

अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महात्मा गांधी की ज्यंती पर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। निजी दौरे पर पहुंचे राहुल ने सिर पर पगड़ी की जगह नीले रंग का पटका बांधा हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अपने निजी दौरे पर पवित्र सिख तीर्थस्थल हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता है, में मत्था टेका। कांग्रेस नेताओं ने कहा, यह निजी दौरा है, राजनीतिक नहीं। यात्रा के दौरान, वह लंगर (सामुदायिक रसोई) में सेवा (स्वैच्छिक सेवा) करेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश के कारण स्वर्ण मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु प्रार्थना करने के लिए कतार में खड़े हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर उतरे।

Published: undefined

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महात्मा गांधी की ज्यंती पर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। निजी दौरे पर पहुंचे राहुल ने सिर पर पगड़ी की जगह नीले रंग का पटका बांधा हुआ था। 

Published: undefined

इससे पहले राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार सुबह सोलन के साधुपुल स्थित रामलोक मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलोक मंदिर में शीश नवाया और यहां पर हाल ही में बने नागलोक मंदिर के दर्शन भी किए। वह बिना किसी सूचना के चुपचाप मंदिर पहुंचे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined