देश

मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया, आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए : राहुल

गुजरात में कांग्रेस पूरी तरह आक्रामक मोड में है। अपनी दूसरी गुजरात यात्रा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे  प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है और जय शाह के मामले में सवाल पूछा है



फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल पूछा है कि जय अमित शाह के मामले में आखिर वे चुप क्यों है? गुजरात के अपने दूसरे दौरे में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लोगों के सामने फिर से विकास का मुद्दा उठाया और कहा कि अब पता चल गया है कि विकास पागल क्यो हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी के बारे में खबर पर राहुल गांधी ने रविवार को जबरदस्त चुटकी ली थी। उन्होंंने सोमवार को भी एक ट्वीट के जरिए सवाल उठाया कि “ मोदीजी, जय शाह- 'जादा' खा गया| आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए”

Published: undefined

खेड़ा में एक जनसभा में राहुल गांधी ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी की सुने जीएसटी लागू कर दिया। बीजेपी सरकार ने जीएसटी लागू करने से पहले न आपकी सुनी, न हमारी सुनी। जीएसटी में 5 तरह के टैक्स वसूले जा रहे हैं। सरकार के इस कदम से छोटे व्यापारियों और किसानों को नुकसान हुआ है। छोटे व्यापारियों का धंधा बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास भी अब झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया।

Published: undefined

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के हवाले से राहुल गांधी ने कहा कि वे तो सिर्फ अपने मन की बात करते हैं और आम लोगों की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे, बल्कि आपके मन की बात सुनेंगे।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कांग्रेस की इनक्लूसिव नीतियों के बारे में कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो आपकी सरकार चलेगी। कांग्रेस की सरकार में छोटे से छोटे काम भी आपसे पूछ कर किए जाएंगे ।

Published: undefined

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ 10-15 लोगों पर फोकस करती है, और आम लोगों की अनदेखी करती है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को जहां मौका मिलता है, वहीं जमीन की चोरी कर लेते हैं। उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून की बात करते हुए कहा कि हमने जमीन के असली मालिकों के हक की बात की थी, लेकिन गुजरात में आप लोगों को इसका लाभ नहीं मिला। इससे पहले अहमदाबाद पहुंचने पर राहुल गांधी का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि 56 इंच की छाती है, मैं अकेला रोजगार दूंगा, किसी को कुछ नहीं करना पड़ेगा। लेकिन आज हर रोज 30 हजार युवा जॉब मार्केट में आ रहे हैं और सिर्फ 450 को ही नौकरी मिल पा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined