देश

कर्नाटक: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा, नीरव मोदी और माल्‍या भाग गए, ‘चौकीदार’ ने कुछ नहीं कहा

कर्नाटक के जमखंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी खुद को देश का चौकीदार कहते हैं, लेकिन करोड़ों रुपये लेकर भागने वाले माल्या और नीरव मोदी पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला।

फोटो: Twitter@INCKarnataka
फोटो: Twitter@INCKarnataka कर्नाटक के जमखंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कर्नाटक में उत्तरी जिलों के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमखंडी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी और विजय माल्या देश का करोड़ों रुपये लेकर भाग गए लेकिन खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द नहीं कहा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी के उस बयान की निंदा भी की जिसमें वे अक्सर देश में बदलाव के लिए सिर्फ बीजेपी सरकार को श्रेय देते हैं। राहुल गांधी ने कहा, “हम कभी नहीं कहेंगे कि हमने अकेले इस देश को बदला है। हम इस देश की शक्ति को पहचानते हैं और यह युवा और महिलाएं हैं जिन्होंने इस देश को बदला है। और हम आपके साथ खड़े हैं।”

Published: 25 Feb 2018, 2:43 PM IST

राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “गुजरात में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों का निजीकरण कर दिया किया गया है। जिससे आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।” लेकिन, कर्नाटक ने यूनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम शुरू किया है और पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा भी सुनिश्चित की है।"

Published: 25 Feb 2018, 2:43 PM IST

राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार को आम लोगों और किसानों का हितैषी बताया। उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कृषि ऋण माफ करने के लिए अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने इसका जवाब तक नहीं दिया। लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारामाय ने किसानों के 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कृषि ऋण माफ किया। साथ ही राज्य सरकार ने किसानों को 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कृषि ऋण भी दे रही है।”

Published: 25 Feb 2018, 2:43 PM IST

जनसभा को संबोधित करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विजयपुरा में वृक्षाथन 2018 हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं इस हाफ मैराथन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में हाफ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए लोग गोल गुम्बज के प्रवेश द्वार पर नजर आए।

Published: 25 Feb 2018, 2:43 PM IST

हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। हाफ मैराथन को झंडी दिखाने के बाद वह प्रतिभागियों के साथ कुछ दूर तक दौड़ते हुए भी नजर आए। वहीं इस मौके पर राज्य के जल संसाधन मंत्री एमबी पाटिल और कांग्रेस के महासचिव सी वेणुगोपाल राहुल गांधी के साथ मौजूद थे।

Published: 25 Feb 2018, 2:43 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Feb 2018, 2:43 PM IST