विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पहली बार पहली बार गुजरात का दौरा करेंगे। शनिवार को वह सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद गुजरात में चुने गए कांग्रेस के 77 विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर नए सिरे से हमला बोला है और उसे झूटी पार्टी करार दिया है। एक व्यंगातमक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि, ''अगर बीजेपी के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो इसे ‘लाई हार्ड’ कहा जाता।” इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में कई हैशटैग इस्तेमाल किए हैं। एक है #BJPLieHard, दूसरा है #BJPLies और एक अन्य है #HowManyBJPLies''
Published: undefined
राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद इन हैशटैग पर तमाम लोगों ने कई तरह के ट्वीट किए हैं। कांग्रेस ने तो इन्हीं हैशटैग पर तमाम आंकड़े पेश करते हुए मोदी सरकार के कई वादों की पोल खोली है।
Published: undefined
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इसी हैशटैग की सीरीज में अपने राजनीतिक क्षेत्र की तस्वीरों के साथ लिखा है कि मोदी सरकार के झूठे वादों से लोग परेशान हैं और उनका गुस्सा नजर आ रहा है।
Published: undefined
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठ के बाद भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी की बुनियाद झूठ पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि, ''हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। कोई जवाब नहीं दिया। जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?''
यह खबर भी पढ़े: बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर आधारित, एक-एक कर सामने आ रहे हैं सारे झूठ: राहुल गांधी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined