राहुल गांधी विपक्षी दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, डीएमके के टी शिवा, एनसीपी के माजिद मेमन, जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी और आरजेडी के मनोज झा समेत कई नेता शामिल रहेंगे। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर जाने वाला विपक्षी दलों का यह पहला प्रतिनिधिमंडल होगा।
Published: 23 Aug 2019, 10:34 PM IST
श्रीनगर के अपने दौरे पर राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी नेता वहां के हालात का जायजा लेंगे और वहां के नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। हालांकि विपक्षी नेताओं के इस दौरे की खबर आते ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बयान जारी कर इन नेताओं को नहीं आने के लिए कहा है। प्रशासन ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के आने से इलाके का माहौल खराब हो सकता है। इतना ही नहीं प्रशासन ने ये भी पहले से ही तय कर लिया कि अपने दौरे पर विपक्ष के नेता निश्चित तौर पर उन प्रतिबंधों का उल्लंघन करेंगे जो वहां के क्षेत्रों में अभी भी लागू हैं।
Published: 23 Aug 2019, 10:34 PM IST
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद दो बार कश्मीर जाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन दोनों ही बार वहां के प्रशासन ने उन्हें जबरन एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया। उन्हें पहली बार श्रीनगर एयरपोर्ट से और दूसरी बार जम्मू एयरपोर्ट से वापस दिल्ली लौटा दिया गया था। आजाद के अलावा डी राजा और सीताराम येचुरी को भी श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया था।
Published: 23 Aug 2019, 10:34 PM IST
बता दें कि पिछले लगभग से 20 दिन से घाटी में जारी प्रतिबंधों के कारण वहां के लोगों के हालात के बारे में शेष भारत को कोई जानकारी नहीं है। घाटी में फोन, मोबाइल, इंटरनेट पर प्रतिबंध के साथ ही कर्फ्यू जैसी धारा 144 लागू है। वहां के विपक्ष के लगभग सभी नेताओं को सुरक्षाबलों ने या तो गिरफ्तार कर लिया है या नजरबंद कर रखा है। इस कारण से श्रीनगर और घाटी के दूरदराज के इलाकों की कहीं कोई खबर नहीं है। ऐसे में विपक्ष सरकार से लगातार वहां लगे प्रतिबंधों को हटाने और विपक्ष के नेताओं को वहां जाने देने की मांग कर रहा है।
Published: 23 Aug 2019, 10:34 PM IST
हालांकि इससे पहले भी राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर जाने की इजाजत देने की मांग वहां के राज्यपाल से की थी। उन्होंने कहा था कि इस दौरान विपक्ष के नेताओं को वहां के लोगों से मिलने का मौका दिया जाए। लेकिन इजाजत देने और स्वादगत करने की बजाय राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह कश्मीर के हालात को लेकर झूठ बोल रहे हैं।
Published: 23 Aug 2019, 10:34 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Aug 2019, 10:34 PM IST