कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए सिरे से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने नववर्ष की पूर्व संध्या पर किए ट्वीट में हैशटैग #BJPEmptyPromises लिखते हुए मोदी सरकार के झूठे वादों को उठाया है।
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “प्रिय मोदी भक्तों, स्मार्ट सिटी के लिए आवंटित कुल 9,860 करोड़ रुपए में से सिर्फ 7 फीसदी खर्च हुआ है। चीन हमसे प्रतिस्पर्धा कर रहा है, जबकि आपके स्वामी सिर्फ खाली जुमले दे रहे हैं। इस वीडियो के देखें और उन्हें सलाह दें कि किस मुद्दे पर फोकस करना चाहिए, रोजगार सृजन भारत की जरूरत है।”
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने .#BJPEmptyPromises हैशटैग इस्तेमाल करते हुए कुछ दिलचस्प ट्वीट किए हैं। एक ने लिखा कि “ #जुमलेश्वर का कहना था, #कालाधन लाऊँगा,
लेकिन झोला उठाकर 50000 करोड़ का #कर्जा ले आया। ”
Published: undefined
लेकिन लगता है कि राहुल गांधी के इस ट्वीट से बीजेपी नेता और भक्त परेशान हो उठे हैं। सबसे दिलचस्प तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रतिक्रिया है। अपने अटपटे अंदाज में संबित पात्रा ने एक के बाद एक ढेर सारे ट्वीट किए और किसी में पाकिस्तान, किसी में कुलभूषण जाधव, किसी में अटल बिहारी वाजपेयी की कविता तो किसी में कोई मुद्दा उठाया।
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी योजना की हकीकत सामने रखी। उन्होंने लिखा कि, “स्मार्ट सिटी’ में 60 शहरों को ₹9860 करोड़, ख़र्च’ हुआ - मात्र 7% या ₹645 करोड़। इस गति से ये पैसा ख़र्च होगा वर्ष 2034 तक। 60 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए कुल अनुमानित राशि चाहिए - ₹30000 करोड़। उपरोक्त गति से पैसा ख़र्च होगा वर्ष 2065 तक, ‘जुमलों’ की जय हो!”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined