कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकल्प से जुड़ा सवाल ‘‘अप्रासंगिक’’ है क्योंकि संसदीय प्रणाली में लोग किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक पार्टी या दलों के गठबंधन को चुनते हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प विपक्ष के पास ऐसे अनुभवी, सक्षम और विविध नेताओं का समूह है जो लोगों की समस्याओं के प्रति उत्तरदायी होंगे और व्यक्तिगत अहंकार से प्रेरित नहीं होंगे।
Published: undefined
थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक बार फिर एक पत्रकार ने मुझसे एक ऐसे व्यक्ति को चिह्नित करने को कहा है जो मोदी जी का विकल्प हो सकता है। यह सवाल संसदीय प्रणाली में अप्रासंगिक है।’’
Published: undefined
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हम किसी व्यक्ति (राष्ट्रपति प्रणाली की तरह) को नहीं चुन रहे हैं, बल्कि एक पार्टी या दलों के गठबंधन को चुन रहे हैं। यह गठबंधन उन सिद्धांतों और दृढ़ विश्वासों के एक समूह का प्रतिनिधित्व करता है जो भारत की विविधता, बहुलवाद और समावेशी विकास को संरक्षित करने के लिए जरूरी हैं।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और विविधता की रक्षा करना सबसे ज्यादा आवश्यक है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined