देश

सत्ता के सामने घुटने टेक रहे मीडिया की साख पर उठने लगे हैं सवाल, लोग इन चैनलों को न देखने की कर रहे अपील, देखें वीडियो

जिस मीडिया का काम सरकार से सवाल पूछने का था वो आज प्रोपेगेंडा और खबरें प्लांट करने में लगा हुआ है। ऐसे में लोगों को न्यूज चैनल न देखने की अपील की जा रही है। कई बड़े पत्रकारों से लेकर समाजसेवी तक न्यूज चैनलों से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

किसी भी देश और समाज के निर्माण में मीडिया काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यही वजह है कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है। मीडिया की जिम्मेदारी देश और लोगों की समस्याओं को सामने लाने के साथ-साथ सरकार के कामकाज पर नजर रखना भी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में मीडिया की कार्यप्रणाली और रुख पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सवाल यह है कि क्या मीडिया बदल रहा है? इसमें दो राय नहीं कि मीडिया के काम करने के तरीके और चरित्र में बहुत बदलाव आया है। देश के ज्यादातर मीडिया में सिवाए सत्ता पक्ष के कुछ और नहीं दिखाया जा रहा है। आलम यह है कि पत्रकार से लेकर कई बुद्धिजीवी तक लोगों को मीडिया से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें मीडिया से दूरी बनाने की बात कही जा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मीडिया अपने दायित्व को भूल कर सत्ता पक्ष का गुणगान करने में लगा हुआ है। जिस मीडिया का काम सरकार से सवाल पूछने का था वो आज प्रोपेगेंडा और खबरें प्लांट करने में  लगा हुआ है। ऐसे में लोगों को न्यूज चैनल न देखने की अपील की जा रही है। कई बड़े पत्रकारों से लेकर समाजसेवी तक न्यूज चैनलों से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं।

Published: undefined

रविवार को दिल्ली में दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन से जुड़ी शिवानी ने भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पक्षपाती चैनलों को न देखने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से अपील की कि ऐसे चैनलों को न देखें जो सत्ता के साथ है और असली मुद्दों पर बात नहीं करती है।

हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी लोगों से चुनाव होने तक न्यूज चैनल न देखने की अपील की थी। उनके अलावा अखबार और टीवी जगत के कई बड़े पत्रकार मीडिया की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined