पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार करते हुए दूसरी बार विधायक चुने गए अमन अरोड़ा सहित पांच विधायकों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के चार महीने से भी कम समय में यह विस्तार हुआ है, जिसने विधानसभा चुनावों में 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर जीत हासिल की थी। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। उनके शामिल होने से, मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है। अभी भी आठ पद खाली हैं।
Published: undefined
सुनाम से दूसरी बार विधायक बने और 75,277 मतों का सबसे अधिक जीत का अंतर दर्ज करने वाले अरोड़ा पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर चुने गए अमृतसर दक्षिण के विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर, राय सिख समुदाय से आने वाले गुरु हरसहाय से विधायक फौजा सिंह सारारी, समाना विधायक चेतन सिंह जौरामाजरा और पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष और खरड़ विधायक एवं गायक से नेता बने अनमोल गगन मान ने शपथ ली।
Published: undefined
शपथ लेने का ऑर्डर कैबिनेट में उनकी वरिष्ठता के अनुसार था।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को 24 मई को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्यमंत्री मान ने कहा है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को अपना रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined