जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद की गई कार्रवाई को लेकर आज सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी सेना का ही बच्चा है और पाकिस्तानी सेना का इस हमले में पूरा-पूरा हाथ है। सेना ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि घाटी में अगर आतंकी सरेंडर नहीं करते हैं तो वे सभी मारे जाएंगे।
Published: 19 Feb 2019, 12:04 PM IST
पुलावाम मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलन्न ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 100 घंटे के अंदर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान को मार गिराया। लेफ्टिनेंट जनरल ढिलन्न ने कहा कि हम लोग पिछले काफी समय से जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे। जैश के आतंकियों ने ही पुलवामा में आतंकी हमला किया था। हमने पुलवामा हमले के 100 घंटे के अंदर घाटी में मौजूद जैश के नेतृत्व को खत्म कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनमें चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजी ढिलन्न, श्रीनगर के आईजी एसपी पाणी, सीआरपीएफ के आईजी जुल्फिकार हसन और जीओसी विक्टर फोर्स के मेजर जनरल मैथ्यू शामिल हुए।
सेना ने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को समझाएं और उन्हें सरेंडर करने को कहें। उन्होंने कहा कि सेना के पास अच्छी सरेंडर पॉलिसी है, अब अगर जो भी सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा। सेना के अफसरों ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे आईएसआई का हाथ था, उनकी मदद से ही जैश ने हमला किया था।
लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलन्न ने जम्मू-कश्मीर के पत्थरबाजों को भी चेतावनी दी। लेफ्टिनेंट जनरल ढिलन्न ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक मुठभेड़ की जगह पर ना आए, ना ही मुठभेड़ के दौरान और ना ही बाद में। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता है तो उन पर एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का बच्चा है, यहां कितने गाजी आए और कितने चले गए। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई जैश-ए-मोहम्मद को कंट्रोल कर रही है। पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान ही था, जिसे मार गिराया गया है।
उन्होंने आतंकियों को खुली चेतावनी दी और कहा कि जो भी आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर आईजी एसपी पाणी ने कहा कि पिछले साल हमने जैश के 58 आतंकियों को मार गिराया था, इस साल भी 12 जैश आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफके 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी रशीद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत 5 जवान भी शहीद हुए थे।
Published: 19 Feb 2019, 12:04 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Feb 2019, 12:04 PM IST