महाराष्ट्र में शुरू हुई दलित आंदोलन की चिंगारी मध्य प्रदेश पहुंच गई है। भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसक घटना के खिलाफ बुरहानपुर में दलितों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 10 से अधिक बसों में तोड़-फोड़ की गई। हंगामे और तोड़-फोड़ के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने बताया कि अभी इलाके में हालात काबू में है।
Published: undefined
वहीं भीमा-कोरेगांव लड़ाई की सालगिरह पर हुई हिंसा के मामले में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ 31 दिसंबर को पुणे में आयोजित दलित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने और हिंसा को भड़काने का आरोप लगा है। पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 505 और 117 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined