उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में लॉकडाउन के बीच रामलीला मैदान मजदूरों से भरा हुआ है। अपने-अपने घरों को जाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर मैदान में जुटे हैं। मजदूरों की भीड़ को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कांग्रेस एक हजार बसों का सहयोग देने के लिए तैयार है लेकिन योगी सरकार उन्हें अनुमति नहीं दे रही है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि यूपी सरकार से कोई भी व्यवस्था ढंग से नहीं हो पाती है।
Published: undefined
आपको बता दें, प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि 'प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या घर जाने के लिए गाजियाबाद के रामलीला मैदान में जुटी है। यूपी सरकार से कोई व्यवस्था ढंग से नहीं हो पाती। यदि एक महीने पहले इसी व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाता तो श्रमिकों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।'
कांग्रेस महासचिव ने यह भी आरोप लगाया कि यूपी सरकार उन्हें प्रवासी श्रमिकों के लिए बसें चलाने की अनुमति नहीं दे रही जबकि उनकी बसें बॉर्डर पर तैयार खड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'कल हमने 1000 बसों का सहयोग देने की बात की, बसों को यूपी बॉर्डर पर लाकर खड़ा किया तो यूपी सरकार को राजनीति सूझती रही और हमें परमिशन तक नहीं दी। विपदा के मारे लोगों को कोई सहूलियत देने के लिए सरकार न तो तैयार है और कोई मदद दे तो उससे इंकार है।'
Published: undefined
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने मजदूरों के संबंध में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था। उनका कहना था कि लाखों मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। लेकिन उनके घर लौटने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं किया गया है। दर्जनों मजदूर रोड एक्सीडेंट में मर चुके हैं तो बहुत से कोरोना वायरस की चपेट में आकर मर गए हैं।
यह लोग मजबूरी में ही पैदल घरों को लौट रहे हैं जो दुखदायी है। इसलिए हम सीएम यूपी से मांग करते हैं कि हमे गाज़ियाबाद और नोएडा बॉर्डर से 500-500 बसें चलाने की अनुमति दी जाए। इसका पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी अपने खाते से उठाएगी। हम अपने राष्टनिर्माता मजदूर को इस हाल में नहीं छोड़ सकते।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined