कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वाराणसी में रोड शो किया। रोड शो में हुजूम उमड़ा पड़ा। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरे रास्ते लोगों की भारी भीड़ रही। रोड शो के दौरान एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई। प्रियंका गांधी को जब इस बात का पता चला तो वो तुरंत उनके पास गईं। इसके बाद कांग्रेस महासचिव ने उन्हें पानी पिलाया और उनका हाल-चाल जाना। शख्स की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद प्रियंका ने अपनी सुरक्षा में तैनात कमांडो को बीमार शख्स को उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा।
Published: 16 May 2019, 10:00 PM IST
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी में सवार प्रियंका अपना रोड शो कर रही हैं लेकिन जब उन्हें बीमार शख्स के बारे में पता चलता है तो वह गाड़ी रुकवाकर युवक के पास चली जाती हैं। और उनकी मदद करती नजर आती हैं। प्रियंका युवक को हाथ से पानी पिलाती हैं और फिर उन्हें अस्पताल ले जाने की पहल की। प्रियंका की सुरक्षा में तैनात एसपीजी गॉर्ड युवक को अस्पताल भिजवाया।
Published: 16 May 2019, 10:00 PM IST
युवक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के पास पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के पास खड़ा होकर रोड शो देख रहा था तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आजमगढ़ के रहने वाला प्रशांत एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।
Published: 16 May 2019, 10:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 May 2019, 10:00 PM IST