देश

'पीएम मोदी ‘विभाजनकारी भाषा’ का कर रहे हैं इस्तेमाल', नाना पटोले बोले- महाराष्ट्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा

नाना पटोले ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जिसे महात्मा फुले और महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे समाज सुधारकों की विरासत का गौरव प्राप्त है।

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। फोटोः IANS

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान ‘विभाजनकारी भाषा’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को धुले और नासिक में तथा शनिवार को अकोला और नांदेड़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की एकता के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने लोगों से ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’के मंत्र का पालन करने की अपील की।

Published: undefined

पटोले ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जिसे महात्मा फुले और महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे समाज सुधारकों की विरासत का गौरव प्राप्त है।

उन्होंने कहा,‘‘ ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे लोगों के मुद्दों का समाधान करने के बजाय उनके बीच विभाजन को बढ़ावा देने वाले हैं। महाराष्ट्र ऐसी विभाजनकारी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री को मुश्किल में फंसे किसानों के लिए समाधान पेश करना चाहिए।’’

पटोले जालना से कांग्रेस उम्मीदवार कैलाश गोरंट्याल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

Published: undefined

मोदी ने अकोला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस की साजिश जातियों और समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने तथा दलितों एवं पिछड़ों को एकजुट न होने देने की है, लेकिन हरियाणा की जनता ने 'एक हैं तो सेफ हैं’ का पालन कर इस साजिश को विफल कर दिया।’’

Published: undefined

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस चाहती है कि ओबीसी, आदिवासी और दलित आपस में लड़ें क्योंकि उनके वोट में विभाजन से वह सत्ता वापस आ जाएगी। यही कांग्रेस की चाल और चरित्र है। हरियाणा में हुए दंगों में दलितों की हत्या हुई और कांग्रेस अपराधियों के साथ खड़ी रही।’’ पटोले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संत रामदास को छत्रपति शिवाजी महाराज से जोड़कर ‘‘ऐतिहासिक गलत बयानी’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इस तरह के बयान राज्य के लोगों को भ्रमित करते हैं।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ‘लाडकी बहिन योजना’ जैसी योजनाओं से नागरिकों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि उद्योग महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित हो रहे हैं।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया