देश

MP में प्रेग्नेंसी टेस्ट का मामला: कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग

कमलनाथ ने अपने पत्र में आगे कहा है कि जिन गरीब बेटियों ने अपने विवाह संस्कार का सपना देखा था, उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे खुशनसीब दिन ही ऐसा सरकारी दुर्व्यवहार देखना पड़ा है, जो महिलाओं की अंतरात्मा पर हमला है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह से पहले महिलाओं की प्रेगनेंसी टेस्ट कराए जाने का मामला तूल पकड़े हुए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

Published: undefined

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लिखे पत्र में कहा है कि डिंडोरी में 22 अप्रैल को राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में मेडीकल टेस्ट के नाम पर महिलाओं का प्रेगनेंसी टेस्ट कराया गया। यह कृत्य महिलाओं की निजता और उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। साथ ही महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया है, जो नारी अस्मिता और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

Published: undefined

कमलनाथ ने अपने पत्र में आगे कहा है कि जिन गरीब बेटियों ने अपने विवाह संस्कार का सपना देखा था, उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे खुशनसीब दिन ही ऐसा सरकारी दुर्व्यवहार देखना पड़ा है, जो महिलाओं की अंतरात्मा पर हमला है। वीरांगना दुर्गावती, रानी अवंती बाई और अहिल्या बाई जैसी देवियों ने जिस भूमि को अपने तप से खींचा, यहां मातृ शक्ति के साथ ऐसी अपमानजनक बर्बरता किया गया जो समूची नारी जाति के आत्मसम्मान के खिलाफ है।

Published: undefined

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि जिस प्रदेश में सरकार ही महिलाओं को बेआबरू करने पर उतारू हो, वहां अपराधियों के हौसले बुलंद होना कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है, जिसके कारण मध्यप्रदेश लंबे अरसे से महिलाओं के खिलाफ अपराध में अव्वल है, वहीं राज्य सरकार महिला अत्याचार के खिलाफ मौन है और स्वयं महिलाओं की आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा रही है।

Published: undefined

राष्ट्रीय महिला आयोग से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मांग की है कि डिंडोरी में महिलाओं के खिलाफ हुए इस अपमानजनक और गैर कानूनी कृत्य की आयोग द्वारा विस्तृत एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined