देश

प्रद्युम्न हत्याकांडः आरोपी छात्र का दावा, सीबीआई ने जबरन जुर्म कबूल करवाया

गुरुग्राम के चर्चित प्रद्युम्न हत्याकांड में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। अब सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए छात्र ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी ने उसे टॉर्चर कर जबरन जुर्म कबूल करवाया है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या का मामला सुलझने के बजाए उलझता जा रहा है। अब सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए 11वीं के छात्र के बयान से इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। आरोपी छात्र ने सीबीआई को दिए अपने पहले के बयान से मुकरते हुए जांच एजेंसी पर ही गंभीर आरोप लगा दिया है। 13 नवंबर को आरापी छात्र की काउंसिलिंग और उसका बयान लेने पहुंची बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिकारी के सामने आरोपी ने कहा, “मैंने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है। सीबीआई ने मुझसे यह जुर्म कबूल करने के लिए कहा है।”

सीपीडब्ल्यूओ रेनू सैनी के सामने आरोपी छात्र ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने उससे कहा कि यह जुर्म उसे कबूल करना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर उसके भाई की हत्या कर दी जाएगी। छात्र ने कहा, “मैं अपने भाई को बहुत प्यार करता है, उसे मरते हुए नहीं देख सकता। इसलिए सीबीआई वालों ने जैसा कहा, मैेंने वैसा ही किया।” सीबीआई अधिकारी और सीपीडब्ल्यूओ की रेनू सैनी ने आरोपी छात्र से 13 नवंबर को ऑब्जर्वेशन होम जाकर मुलाकात की थी और करीब दो घंटे तक उससे बात की थी।

13 नवंबर को सीबीआई की मौजूदगी में आरोपी छात्र से उसके माता-पिता और भाई की मुलाकात कराई गई। तीनों एक घंटे तक आरोपी छात्र के पास रहे और इस दौरान उसकी मां उससे लिपटकर रोती रही।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर नाम के छात्र की हत्या कर दी गई थी। प्रद्युम्न का शव स्कूल के टॉयलेट में मिला था। इस मामले की शुरुआत में जांच करने वाली गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोप में स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अशोक ने मीडिया को बताया था, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया और उसकी मैने हत्या कर दी। हालांकि बाद में बस कंडक्टर की जब कोर्ट में पेशी हुई तो वह अपने बयान से मुकर गया और उसने पुलिस पर आरोप कबूल करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। बाद में जांच सीबीआई को सौंपी गई थी जिसने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को इस मर्डर केस में आरोपी बनाया है।

Published: 14 Nov 2017, 2:13 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Nov 2017, 2:13 PM IST