दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई मारपीट के मामले पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो और विधायकों को तलब किया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए ‘आप’ के विधायक नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को बुलाया है।
Published: undefined
मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार रहे वीके जैन ने अपने बयान में कहा है कि उनके सामने मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस समय अंशु प्रकाश के साथ मारपीट हो रही थी, उस समय सीएम केजरीवाल खुद भी मौजूद थे। उनके अनुसार मुख् सचिव के साथ मारपीट के समय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
वीके जैन के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था के वीके जैन ने पुलिस के दबाव में अपना बयान बदला है। मुख्य सचिव पर हमले के बाद आईएएस एसोसिएशन ने दिल्ली में काम का बहिष्कार कर रखा हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined