महिला सुरक्षा को लेकर रष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि POCSO एक्ट के तहत सजा काट रहे दोषी को कसी भी रूप में माफ़ी नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों की तरफ से की जाने वाली दया याचिका के प्रावधान को भी खत्म किया जाए।
Published: undefined
राजस्थान के सिरोही में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 'महिला सुरक्षा एक गंभीर विषय है। POCSO एक्ट के तहत रेप के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए।'
Published: undefined
बाता दें कि राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हैदराबाद रेप केस के चारो आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने फिल्मी तरीके से एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को क्राइम सीन को रीकंस्ट्रक्शन करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां उन्होंने पुलिस की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों को ढेर कर दिया।
Published: undefined
बता दें कि साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप और हत्या मामले में आरोपियों को अदालत ने मौत की सजा सुना दी है। पिछले दिनों कोर्ट ने उन्हें दया याचिका दाखिल करने का समय दिया था, जिसके बाद इस केस के चार आरोपियों में से एक आरोपी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज करने के लिए गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति कोविंद से सिफारिश की है।
Published: undefined
इस मामले में दिल्ली सरकार भी विनय की दया याचिका खारिज करने के लिए गृह मंत्रालय से सिफारिश कर चुकी है। दिल्ली सरकार ने सिफारिश में कहा था कि जघन्य अपराधी को बख्शा नहीं जा सकता। दोषी को सजा देने से समाज में एक संदेश जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना के बारे में कोई सोच भी न सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined