देश

PM मोदी को वंशवाद के बजाय जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, उमर अब्दुल्ला का पटलवार

प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए एनसी उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को इन दलों के साथ गठबंधन करने में कोई हिचक नहीं है। उन्होंने किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान दो सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।

उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल से नामांकन पत्र दाखिल किया
उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल से नामांकन पत्र दाखिल किया फाइल फोटोः सोशल मीडिया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाने के बजाय जम्मू-कश्मीर में ‘बिगड़ती’ सुरक्षा स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।

इससे पहले दिन में डोडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक वंशवाद ने क्षेत्र को नष्ट कर दिया है और नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया।

Published: undefined

प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए एनसी उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को इन दलों के साथ गठबंधन करने में कोई हिचक नहीं है। उन्होंने किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान दो सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।

उमर अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने डोडा में भाषण दिया...किश्तवाड़ में हुए हमले को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं जिसमें उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो बहादुर जवान शहीद हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह लोगों को गुमराह करने के लिए वंशवाद की बात करते हैं। उन्हें वर्तमान स्थिति के बारे में बात करनी चाहिए थी।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि जब पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को निरस्त किया गया तो देश के लोगों से कहा गया कि कश्मीर में हिंसा विशेष दर्जे के कारण है और इसे (विशेष दर्जे को) हटाये जाने के बाद बंदूक (आतंकवाद) का असर ‘खत्म’ हो जाएगा। एनसी नेता ने कहा, ‘‘पांच साल हो गए हैं, लेकिन (आतंकी) मुठभेड़ अब भी जारी हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर वंशवाद की राजनीति को लेकर हमला बोला था। इस बारे में पूछे जाने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए इन दलों के साथ गठबंधन करने में कुछ भी गलत नहीं देखती।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘जब बीजेपी को इनमें से किसी एक परिवार की जरूरत थी, उस समय हम (जम्मू-कश्मीर के) विनाश के लिए जिम्मेदार नहीं थे। जब बीजेपी का पीडीपी से गठबंधन था तब उसे पीडीपी में कुछ भी गलत नहीं लगा। जब (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी को मंत्री बनाना था और उन्होंने मुझे चुना, तब हममें कुछ भी गलत नहीं था। अब चुनाव के दौरान वे कहते हैं कि हम गलत हैं।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने दावा किया कि अगर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल नहीं होगा और पीडीपी उसे समर्थन देने का फैसला करेगी, ‘‘तब उन्हें (बीजेपी को) इसमें कुछ भी गलत नहीं लगेगा।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined