देश

CAA पर पीएम मोदी के बयान ने दिलाई नोटबंदी की याद, बोले- कहीं भी दिखे भेदभाव तो देश के सामने लाएं

पीएम मोदी नागरिकता संसोधन कानून पर जनता को भरोसे में लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कानून में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने विपक्ष से कहा कि जाएं मेरे काम का पड़ताल करें और कहीं भी भेदभाव देखे तो देश के सामने लाएं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित किया। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीएम मोदी से यह उम्मीद थी कि वे इस पर उनकी संकाओं को दूर करेंगे। उन्होंने संकाओं को ठीक तरीके से भले ही दूर नहीं किया, लेकिन कई भावनात्मक बयान जरूर दे दिए। पीएम मोदी के भावनात्मक बयानों ने नोटबंदी की याद दिला दी।

Published: undefined

पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए नागरिकता संसोधन कानून पर जनता को भरोसे में लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कानून में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, “एक ही सत्र में दो बिल पास हुए हैं। मैं दिल्ली के 40 लाख लोगों को अधिकार दे रहा हूं और यह लोग (विपक्ष) झूठ फैला रहे हैं कि मैं अधिकार छीन रहा हूं। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि जाइए मेरे हर काम का पड़ताल कीजिए और कहीं भी भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने लाकर रख दीजिए।’’

Published: undefined

पीएम मोदी ने कुछ इसी तरह का बयान नोटबंदी लागू करने के बाद दिया था। 8 नवंबर, 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी लागू होने के बाद देश भर में लोगों को परेशानी हो रही थी। मोदी सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना शुरू हो गई थी। इसके बाद 13 दिसंबर, 2016 को गोवा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौके पर समरोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “मैंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं, 30 दिसंबर तक का समय दीजिए। उसके बाद अगर मेरी कोई गलती निकल जाए, गलत इरादे निकल जाए, कोई कमी रह जाए तो जिस चौराहे पर खड़ा करेंगे खड़ा होजाऊंगा, देश जो सजा देगा उसे भुगतने के लिए तैयार हूं।”

Published: undefined

पीएम मोदी के बयान के बाद भी कई महीनों तक देश की जनता को नोटबंदी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था। पीएम मोदी को यह बयान दिए हुए तीन साल का समय बीत चुका है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पर कितना बुरा असर पड़ा यह बताने की जरूरत नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया