नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सत्ता में बने रहने के लिए राष्ट्र को बांटने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि वह भविष्य में सत्ता में रहें या न रहें, लेकिन यह देश हमेशा रहेगा।
Published: undefined
दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के शांगस इलाके में चुनावी रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “हमें एक साथ रहना है। हमें देश को बचाना है। हमें बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करना है। वह (मोदी) अपनी कुर्सी बचाने के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।”
Published: undefined
अब्दुल्ला ने कहा, “दुर्भाग्य से, कुर्सी नहीं रहती, लेकिन राष्ट्र हमेशा रहता है। वह जो राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं वह विनाशकारी होने वाला है।”
Published: undefined
खुद पर धर्म के नाम पर राजनीतिक करने का आरोप लगने के संदर्भ में उन्होंने कहा, “मैं धर्म के नाम पर राजनीति नहीं कर रहा। हमारा धर्म हमें अच्छी चीजें सिखाता है। कोई भी धर्म बुरा नहीं है। लोग बुरे होते हैं, जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।”
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मोदी क्या कर रहे हैं? क्या वह राम मंदिर नहीं जाते...? वह क्या दिखाना चाह रहे हैं? क्या वह अशांति, घृणा नहीं पैदा कर रहे हैं? क्या राम सिर्फ हिंदुओं के हैं? राम केवल हिंदुओं के नहीं है, राम विश्व के हैं। वह सभी के हैं।''
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined