कोरोना संकट से उबरने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों की सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की और कहा कि इसपर एक नीति तैयार करनी होगी, जिसपर राज्य सरकार को विस्तार से काम करना होगा।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति तैयार करें और किस तरह लॉकडाउन को खोला जाए। इसमें रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में राज्य अपने इलाकों में लॉकडाउन को खोला जा सकता है। जिन राज्यों में अधिक केस है, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा, जिन राज्यों में केस कम है वहां जिलेवार राहत दी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है, अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं।
Published: undefined
Published: undefined
बैठक के दौरान मिजोरम के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो केंद्र सरकार का फैसला होगा उसे राज्य स्वीकार करेगा। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य के कोरोना योद्धाओं के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने पर उद्योगों को शुरू करने की इच्छा जाहिर की और कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत सरकार से वित्तीय सहायता मांगी।
Published: undefined
बैठक में हिस्सा लेने के बाद राज्य के दो मुख्यमंत्रियों और एक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया है। पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने कहा, “अधिकांश सीएम ने कहा कि जिस तरह से मामलेबढ़ रहे हैं, उसमेंसतर्क रुख होना चाहिए और पीएम को सीएम के अवलोकन के आधार पर फोन करना चाहिए। बीजेपीशासित राज्यों के अधिकांश सीएम ने कहा कि लॉकडाउन जारी रखी जाए और आर्थिक गतिविधियांधीरे-धीरे शुरू की जाएं।”
वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “कोरोना लॉकडाउन जो 3 मई को समाप्त होने वाला है, राज्य के भीतर आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन सीमाओं को सील किया जाना चाहिए।”ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास, जो पीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ मौजूद थे उन्होंने कहा, “मैंने मांग की है कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए अन्यथा हम ओडिशा में इन चीजों का सामना नहीं कर सकते। एक महीने और होने दीजिए, फिर, हम देखेंगे कि क्या हो रहा है।”
Published: undefined
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक का लॉकडाउन लागू है। इस बीच आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। इसमें कई राज्यों की ओर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और फेज़ वाइज़ लॉकडाउन हटाने का प्रस्ताव रखा। प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक हुई। इससे पहले देश में कोरोना संकट की शुरुआत के बाद 22 मार्च से अब तक प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined