देश

PM बांट रहे भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइज़ी, मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘‘प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई जैसे संस्थानों को वसूली एजेंट बना कर चंदे का धंधा कर रही बीजेपी अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है।’’

राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है
राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है फोटो: सोशल मीडिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर सोमवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है।

Published: undefined

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में मेरठ की रैली में विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' गठबंधन पर भ्रष्टाचार और भ्रष्‍टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ''भ्रष्‍टाचारी चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, कार्रवाई होगी, जरूर होगी। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।''।

Published: undefined

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं पर खुद असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ्रेंचाइज़ी बांट रहे हैं। उन्होंने जिसे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी कहा, उसके लिए बीजेपी कार्यालय में उतनी ही बड़ी रेड कार्पेट बिछा कर उसका स्वागत किया।’’

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई जैसे संस्थानों को वसूली एजेंट बना कर चंदे का धंधा कर रही बीजेपी अब भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined