उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में कुल 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से एक चौथाई यानी 25 फीसदी ऐसे हैं जिन पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म यानी एडीआर की यूपी इलेक्शन वॉच ने सोमवार को इन उपचुनावों पर अपनी रिपोर्ट जारी की। लखनऊ प्रेस क्लब में जारी रिपोर्ट में एडीआर यूपी के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने फूलपुर और गोरखपुर पर हो रहे उपचुनाव के चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की आपराधिक, आर्थिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि का ब्यौरा पेश किया।
रिपोर्ट बताती है कि फूलपुर से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल पर पहली पत्नी के रहते धोखाधड़ी कर दूसरी शादी रचाने समेत दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि बीजेपी इस मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताती है, लेकिन एक लोकल टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कौशलेंद्र की पत्नी ऋति सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। ऋतु सिंह का कहना है कि बेटी पैदा होने के बाद कौशलेंद्र उनके साथ मारपीट करते थे और दहेज के लिए भी दबाव बनाते थे। इस सिलसिले में उन्होंने मिर्जापुर थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही ऋतु सिंह ने गुजारा भत्ते के लिए भी मांग की है। ऋतु सिंह का आरोप है कौशलेंद्र ने उनसे तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली है। भले ही बीजेपी इसे राजनीति से प्रेरित मामला बता रही है, लेकिन नामांकन के साथ चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में कौशलेंद्र सिंह पटेल ने स्वंय माना है कि उन पर एक पत्नी के रहते धोखे से दूसरा विवाह करने का मुकदमा चल रहा है।
Published: undefined
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार फूलपुर से ही निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे अतीक अहमद पर हत्या के 8 मामले और हत्या के प्रयास के तीन मामलों समेत कुल 53 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सीटों पर कुल 32 में से 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज मामलों को शपथ पत्र में घोषित किया है।
इसके अलावा इन उम्मीदवारों में से 78 फीसदी की उम्र 50 साल से कम है लेकिन महिलाओँ की भागीदारी सिर्फ 9 फीसदी ही है। साथ ही इन 32 में से 11 प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं सभी उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.15 करोड़ रुपये है। सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार फूलपुर से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप पटेल हैं। उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये है। वहीं 25 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर फूलपुर सीट के निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद हैं। गोरखपुर से सर्वोदय भारत पार्टी के प्रत्याशी गिरीश नारायण पांडे 10 करोड़ रुपये संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।
इन 32 में से 17 उम्मीदवार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं। वहीं 14 प्रत्याशियों ने अपनी आमदनी का जरिया ही नहीं बताया है। फूलपुर और गोरखपुर में चुनाव लड़ रहे 78 फीसदी उम्मीदवार युवा हैं, जिनकी आयु 50 फीसदी से कम है, जबकि केवल 7 उम्मीदवारों की आयु 61 से 70 साल के बीच है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined