पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन के विराम के बाद फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.42 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 67.33 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में स्थिरता के साथ कारोबार चल रहा था, लेकिन सऊदी अरामको पर हमले के बाद तेल की आपूर्ति में वापस सुधार होने से नरमी का रुख बना हुआ है। पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Published: undefined
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.42 रुपये, 77.10 रुपये, 80.08 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.33 रुपये, 69.75 रुपये, 70.64 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
Published: undefined
इस महीने में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के दाम में भी करीब दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 31 अगस्त को क्रमश: 72.01 रुपये, 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर था। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.25 रुपये, 67.63 रुपये, 68.41 रुपये और 68.94 रुपये प्रति लीटर था।
Published: undefined
इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रो पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 16 सितंबर को अचानक तकबरीन 20 फीसदी के उछाल साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक गया था। यह 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी।
Published: undefined
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 60.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.13 फीसदी की नरमी के साथ 55.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। पिछले एक पखवाड़े में ब्रेंट क्रूड का भाव आठ डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined